
तेज रफ्तार मर्सिडीज़ घर में घुसी, आधा दर्जन लोग घायल
(कुशीनगर)। नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा हाटा क्षेत्र के महुआरी गांव स्थित तितला क्रॉसिंग के पास हुआ। कार के मकान में घुसने से टीन शेड की छत भी गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की मर्सिडीज़ कार (UP 53 FE 4576) हाटा की ओर से गोरखपुर की दिशा में जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति काफी तेज थी और अचानक तितला क्रॉसिंग के पास उसका स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके बाद चालक का नियंत्रण वाहन से पूरी तरह हट गया और कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा मकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान की टीन की छत पूरी तरह कार के ऊपर गिर गई। हादसे में कार सवारों सहित मकान में मौजूद लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मदद नहीं मिलती, तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी। हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया है।