
वीडियो बनाने से बेहतर घायल की मदद करना : सुभाष चंद्र दूबे
लोकायुक्त न्यूज़
लखनऊ। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से पहले पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाने का प्रयास करें। यह बात पुलिस महानिरीक्षक यातायात, उत्तर प्रदेश, श्री सुभाष चंद्र दूबे (आईपीएस) ने एपी सेन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में कही।
श्री दूबे ने “गोल्डन ऑवर” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय पर चिकित्सा सहायता से जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने फाइव ई के सिद्धांत (एजुकेशन, इनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर) के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में छात्राओं को मार्ग दुर्घटनाओं के आँकड़ों से अवगत कराया गया और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। प्रमुख समाजसेवी श्री मुरलीधर आहूजा ने ट्रैफिक जाम की समस्याओं और समाधान पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम की संयोजक मंजू श्रीवास्तव ने यातायात जागरूकता के उद्देश्यों पर चर्चा की, जबकि एपी सेन गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी।
समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी ही सड़क सुरक्षा का आधार है।
#सड़क_सुरक्षा
#यातायात_जागरूकता
#गोल्डन_ऑवर
#सामाजिक_जिम्मेदारी
#सड़क_दुर्घटना
#यातायात_नियम
#शिक्षा_और_सुरक्षा
#ट्रैफिक_सेफ्टी
#IPS_सुभाष_चंद्र_दूबे
#युवाओं_की_भूमिका