
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हैनीमैन जयंती, कुशीनगर में हुआ भव्य आयोजन
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो कुशीनगर। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया, कुशीनगर द्वारा नगर के एमआरएम पैलेस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शशि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत डॉ. हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया गया। तत्पश्चात जिला जज द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सकों को डॉ. हैनीमैन के चित्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार गौतम ने डॉ. हैनीमैन के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी के मीसेन में हुआ था।
उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली की नींव रखी, जो आज वैश्विक स्तर पर प्रचलित है। उनका निधन 2 जुलाई 1843 को पेरिस में हुआ था। इस अवसर पर नवगठित समिति की भी घोषणा की गई जिसमें डॉ. अरुण कुमार गौतम को जिला अध्यक्ष,डॉ. दिलीप तुलस्यान को उपाध्यक्ष, डॉ. वेदप्रकाश तिवारी को सचिव, राजाराम जायसवाल को कोषाध्यक्ष और डॉ. धनंजय कुमार मिश्र को सलाहकार चुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मृत्युंजय ओझा ने किया, जबकि डॉ. अभ्युदय मौर्य और डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। इस भव्य आयोजन में डॉ पूजा मौर्य,डॉ. पी एन राय, डॉ. विनय राय, डॉ. अंगद यादव, डॉ. दीपक गौड़, डॉ. वैभव गौतम, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. अनुराधा कांति जायसवाल, डॉ. शुभ्रा गौतम, डॉ. मुकेश कुशवाहा, सहित सैकड़ों चिकित्सकों ने भाग लिया।