
प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार
हत्या के बाद कब्रिस्तान में छिपाया था शव
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरही में हुए सत्तार अली हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों में खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते की गई इस हत्या में शामिल महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया था। 11 जून की रात 40 वर्षीय सत्तार अली की मदरसे के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना अहिरौली बाजार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को चारों आरोपियों गौशे आलम उर्फ मोल्हू, मुहम्मद आलम उर्फ सोनू, रैमुनन्निशा और जुबैदा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सत्तार अली का रैमुन्निशा से करीब 6–7 वर्षों से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसके परिवार को हो गई थी। इसी के चलते पूरे परिवार ने मिलकर हत्या की साजिश रची और 11 जून की रात हत्या कर शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया। पुलिस ने गौशे आलम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू भी बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक विपिन सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शुभम भार्गव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।