Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankगोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौतblankकुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँचblankदुदही ब्लॉक में एसडीएम ने बी.एल.ओ. को दिया प्रशिक्षण, सौंपे गए बैगblankदुदही ब्लॉक के पाण्डेयपट्टी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनblankकुशीनगर में पुलिस की मौजूदगी में युवक को मारी गोली, हालत नाज़ुकblankप्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, दोस्त सहित गिरफ्तारblankकुशीनगर में तेज़ रफ़्तार कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौतblankराष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा निकला गया प्रभात फेरीblankमुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की मांग की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम blankपड़रौना तहसील में अब खतौनी में स्वतः दर्ज होगी वरासत: एसडीएम 
blankगोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौतblankकुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँचblankदुदही ब्लॉक में एसडीएम ने बी.एल.ओ. को दिया प्रशिक्षण, सौंपे गए बैगblankदुदही ब्लॉक के पाण्डेयपट्टी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनblankकुशीनगर में पुलिस की मौजूदगी में युवक को मारी गोली, हालत नाज़ुकblankप्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, दोस्त सहित गिरफ्तारblankकुशीनगर में तेज़ रफ़्तार कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौतblankराष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा निकला गया प्रभात फेरीblankमुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की मांग की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम blankपड़रौना तहसील में अब खतौनी में स्वतः दर्ज होगी वरासत: एसडीएम 
प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार

प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार

blank हत्या के बाद कब्रिस्तान में छिपाया था शव लोकायुक्त न्यूज ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरही में हुए सत्तार अली हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों में खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते की गई इस हत्या में शामिल महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया था। 11 जून की रात 40 वर्षीय सत्तार अली की मदरसे के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना अहिरौली बाजार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को चारों आरोपियों गौशे आलम उर्फ मोल्हू, मुहम्मद आलम उर्फ सोनू, रैमुनन्निशा और जुबैदा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सत्तार अली का रैमुन्निशा से करीब 6–7 वर्षों से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसके परिवार को हो गई थी। इसी के चलते पूरे परिवार ने मिलकर हत्या की साजिश रची और 11 जून की रात हत्या कर शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया। पुलिस ने गौशे आलम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू भी बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक विपिन सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शुभम भार्गव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
  Click to listen highlighted text! प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार हत्या के बाद कब्रिस्तान में छिपाया था शव लोकायुक्त न्यूज ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरही में हुए सत्तार अली हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों में खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते की गई इस हत्या में शामिल महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया था। 11 जून की रात 40 वर्षीय सत्तार अली की मदरसे के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना अहिरौली बाजार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को चारों आरोपियों गौशे आलम उर्फ मोल्हू, मुहम्मद आलम उर्फ सोनू, रैमुनन्निशा और जुबैदा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सत्तार अली का रैमुन्निशा से करीब 6–7 वर्षों से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसके परिवार को हो गई थी। इसी के चलते पूरे परिवार ने मिलकर हत्या की साजिश रची और 11 जून की रात हत्या कर शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया। पुलिस ने गौशे आलम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू भी बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक विपिन सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शुभम भार्गव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार

प्रेमिका ही परिवार संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार

blank

हत्या के बाद कब्रिस्तान में छिपाया था शव

लोकायुक्त न्यूज

ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरही में हुए सत्तार अली हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों में खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते की गई इस हत्या में शामिल महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया था। 11 जून की रात 40 वर्षीय सत्तार अली की मदरसे के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना अहिरौली बाजार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को चारों आरोपियों गौशे आलम उर्फ मोल्हू, मुहम्मद आलम उर्फ सोनू, रैमुनन्निशा और जुबैदा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सत्तार अली का रैमुन्निशा से करीब 6–7 वर्षों से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसके परिवार को हो गई थी। इसी के चलते पूरे परिवार ने मिलकर हत्या की साजिश रची और 11 जून की रात हत्या कर शव को कब्रिस्तान में छिपा दिया। पुलिस ने गौशे आलम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू भी बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक विपिन सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शुभम भार्गव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

  • Related Posts

    गोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौत

    गोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौत इलाज के दौरान दम तोड़ा, गाँव में छाया मातम कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोविंद पट्टी गाँव में सोमवार की देर शाम…

    कुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँच

    कुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँच लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कसया में आचार संहिता लागू रहने के दौरान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!