
गाजीपुर : मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान से बनाई दूरी और क्या कहा ?
लोकायुक्त न्यूज़
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर से है जहाँ यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनसे दूरी बना ली।
मुसलमानों के लिए अलग इलाज की व्यवस्था पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया : मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग इलाज की व्यवस्था के बयान पर ओपी राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ऐसे तो अलग से हवाई जहाज, बसें और ट्रेन भी चलाई जानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि जब किसी दुर्घटना के दौरान अस्पताल में इलाज होता है, तो लोग सिर्फ खून (ब्लड) खोजते हैं। कोई यह नहीं देखता कि वह खून हिन्दू, मुस्लिम, सिख या ईसाई का है।
मंत्री ने कहा, “यह देश 140 करोड़ भारतीयों का देश है। हमें आपसी भाईचारा और अमन के साथ रहना चाहिए। सभी को अपने धर्म के अनुसार अपने त्योहार मनाने का अधिकार है।”
गाजीपुर का नाम बदलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर गाजीपुर के लोग चाहेंगे तो सरकार नाम बदलने पर विचार करेगी।”
एमपी में बवाल पर कहा- अराजक तत्व जिम्मेदार
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद एमपी में हुए बवाल और दंगे पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने इसे अराजक तत्वों का काम बताया।
बलिया में सुभासपा नेता की पिटाई पर मंत्री दयाशंकर सिंह का समर्थन : बलिया में सुभासपा नेता की पुलिस द्वारा पिटाई पर मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “दयाशंकर भाई ने सही कहा कि जो गलत करेगा, उसकी आंख ही नहीं, कलेजा भी निकाल लिया जाएगा।”
मंत्री ओपी राजभर गाजीपुर में एक पुराने मामले में कोर्ट पहुंचे थे। इस मामले को सुलह-समझौते के तहत समाप्त कर दिया गया।
बाइट: ओमप्रकाश राजभर, मंत्री, यूपी