
गाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड पर, थाना प्रभारियों को चेतावनी और बड़ा सन्देश
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी गाज़ियाबाद के नवयुक्त पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने कार्यभार संभालते ही सख्त और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। पहली मीटिंग में उन्होंने थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा, खनन और कब्जे से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अगर किसी शिकायत को नजरअंदाज किया गया तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस कमिश्नर ने यह भी आदेश दिया कि दर्ज किए गए FIR की कॉपी फरियादी के घर भेजी जाए। जनसुनवाई को प्राथमिकता देते हुए, हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक थानों में जनसुनवाई अनिवार्य की गई है।
फरियादियों से मधुर व्यवहार सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए उन्होंने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और गरीबों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
कमिश्नर गौड़ के इन आदेशों से गाज़ियाबाद में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद की जा रही है।