
धर्मांतरण का खेल : मकान में सैकड़ों महिलाओं-पुरुषों का किया जा रहा था धर्मांतरण, हुआ पर्दाफाश
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। एक आवासीय मकान को चर्च में बदलकर वहां बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने का गोरखधंधा संचालित हो रहा था। बताया जा रहा है कि इस खेल के तहत सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों को एकत्र कर उन्हें प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, इस मकान में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल किए जा रहे थे। सभी को बेटियों की शादी कराने और आवासीय कॉलोनी बनवाने जैसे प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस गतिविधि की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जमकर विरोध किया। आरोप है कि धर्मांतरण में शामिल लोगों ने बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कार्यकर्ताओं को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस को घटनास्थल से बाइबल और ईसाई धर्म से जुड़े अन्य साक्ष्य भी मिले हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब जाकर इसका पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।