
पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बांटे गए फल
पडरौना (कुशीनगर)। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स०अ०व०) के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर मौलाना आज़ाद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पडरौना मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पैग़म्बर मुहम्मद साहब की सुन्नत पर अमल करते हुए जरूरतमंदों और मरीजों की सेवा करना था। इस मौके पर मरीजों और उनके परिजनों ने समाजसेवी पहल का स्वागत किया। फल वितरण में नदीम अहमद, मुहम्मद सैफ लारी, डॉ. असर शमीम, डॉ. अफरोज आलम (सोनू), डॉ. ओबैदुल्लाह अली, मुहम्मद आलम, एडवोकेट विमलेश निगम, जुम्मन अली, तरन्नुम निशा, आरजुमंद फ़ातिमा, डॉ. मुहम्मद अनवर, अबु हुरैरा, आतिफ आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।