एक जुलाई से चेहरा प्रमाणीकरण के बाद ही मिलेगा पोषाहार
लोकायुक्त संवाद
कुशीनगर,जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को दिए जाने वाले अनुपूरक पोषाहार में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन माड्यूल के कार्यान्वयन के निर्देश दिए गए है। जिसके अनुसार 01 जुलाई 2025 से आगनबाड़ी केन्द्र के जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण नही होगा, तब तक उसको आंगनबाड़ी केन्द्र पर दिए जाने वाले अनुपूरक पोषाहार का लाभ प्राप्त नही होगा। जिन लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण होगा जुलाई में उन्हें ही पुष्टाहार वितरित किया जायगा। उन्होंने ने बताया कि जनपद की समस्त परियोजनाओं की जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण शून्य है जनपद के सभी परियोजनाओं के 95 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध नोटिस/चेतावनी निर्गत किया गया है।