भारत जागरण फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर। जिले के भटहट में भारत जागरण फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गोरखपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैंसर,यूरोलॉजी,जनरल मेडिसिन,महिला रोग और हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें उचित परामर्श और दवाइयां वितरित कीं। निःशुल्क चिकित्सा शिविर की सूचना सिनर्जी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट गोरखपुर के मार्केटिंग हेड अविनाश त्रिपाठी ने दी है।
मुख्य विशेषताएं -:
आयोजक : भारत जागरण फाउंडेशन,अध्यक्षा किरण तिवारी।
स्थान: पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल का आवास,भटहट-गोरखपुर।
सहयोग: सिनर्जी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट,गोरखपुर।
चिकित्सकों की टीम -:
डॉ.आलोक तिवारी (सर्जिकल कैंसर विशेषज्ञ)
डॉ.सौरभ मिश्रा (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट)
डॉ.इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ.अंजली जैन (गाइनी ऑन्कोलॉजिस्ट)
डॉ.साक्षी मिश्रा (मेडिसिन और स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ.आरिफ (जनरल मेडिसिन)
डॉ.हर्षित मिश्रा (फिजिशियन)
डॉ.प्रतीक कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ.रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट)।
शिविर में 250 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उचित परामर्श और मुफ्त दवाइयां दी गईं। शिविर में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और लाभ उठाया।
प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी,प्रियव्रत पांडे,राजमंगल पासवान,गीता,अंचल,वसीम आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस आयोजन में पंकज मोदनवाल,सोनू विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा,अखिलेश मोदनवाल,अजय कसौधन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।