
गोरखपुर पुलिस लाइन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की जाँच!
लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी के आदेशानुसार, गोरखपुर पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कैंसर, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, महिला रोग और हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मरीजों को परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने की जांच : इस शिविर में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया।
डॉ. आलोक तिवारी (कैंसर सर्जन)
डॉ. सौरभ मिश्रा (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और ब्लड कैंसर विशेषज्ञ)
डॉ. इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. अंजली जैन (गाइनी ऑन्कोलॉजिस्ट)
डॉ. समन अंसारी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
डॉ. तारिक अनवर (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन)
डॉ. प्रतीक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)
डॉ. रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट)
डॉ. हर्षित मिश्रा (एमडी फिजिशियन)
डॉ. त्रिपुरारी पांडेय (न्यूरो सर्जन)
डॉ. शिवम प्रजापति
240 पुलिसकर्मियों ने लिया लाभ : इस शिविर में लगभग 240 पुलिस कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। शिविर में आए मरीजों को उचित परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।
सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी की पहल : सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी और एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय ने बताया कि यह शिविर समाज सेवा की दिशा में अस्पताल की महत्वपूर्ण पहल है। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।
स्थानीय सहयोग और सफलता : शिविर में राजमंगल पासवान, गीता जायसवाल, सभ्या प्रजापति, भीम यादव और पवन पांडेय सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार पांडेय, रामचंद्र यादव, खुशबू सिंह और निर्मला सिंह ने भी मरीजों की सहायता की।
इस सफल आयोजन ने न केवल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि समाज सेवा के प्रति सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया।