
पडरौना में हुआ निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन, 200 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना (कुशीनगर)। रीजेन्सी हॉस्पिटल, गोरखपुर एवं देवन्ति राज हॉस्पिटल, पडरौना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को लोहिया कॉलोनी स्थित देवन्ति राज हॉस्पिटल परिसर में पहली बार निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर किया। शिविर में देश के ख्यातिप्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर अभिनव श्रीवास्तव (कन्सल्टेंट – कार्डियोलॉजिस्ट) ने अपनी टीम के साथ मरीजों की जांच की। उनके साथ सहयोगी डॉक्टरों में डॉ. विकास गुप्ता (पल्मोनरी मेडिसिन विशेषज्ञ, केजीएमयू लखनऊ) और डॉ. बरखा गुप्ता (फिजियोथेरेपिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट) मौजूद रहीं। शिविर में हृदय की अनियमित धड़कन, ब्लॉकेज, हार्ट अटैक, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, सीने में दर्द, सांस फूलना, थकान, चक्कर आना और बेहोशी जैसी समस्याओं से पीड़ित 200 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श किया। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में हृदय रोग मृत्यु दर का एक बड़ा कारण बन चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार देश में हर साल 28% मौतें हृदय रोगों के चलते होती हैं, जिनका मुख्य कारण असंतुलित जीवनशैली, धूम्रपान, तनाव और शारीरिक निष्क्रियता है। शिविर के दौरान यह भी घोषणा की गई कि अब डॉ. मेजर अभिनव श्रीवास्तव की ओपीडी प्रत्येक गुरुवार को देवन्ति राज हॉस्पिटल, पडरौना में उपलब्ध रहेगी, जिससे क्षेत्र के मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श व इलाज की निरंतर सुविधा मिल सकेगी।