
हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड एम्बेसडर का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मथौली बाजार,कुशीनगर: मथौली कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (एन,के,एस,के)के अन्तर्गत हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर के दुसरे बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।अब तक दो चरण में 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण मे कक्षा 6-12 तक के विघालयो में दो शिक्षक हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर बनाये जायेंगे।जिनमे एक महिला व एक पुरुष शिक्षक होगा।जिनका कार्य प्रत्येक मंगलवार को स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था सम्बन्धी क्रिया-कलाप की जानकारी देंगे।
चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होने पर हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया ने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के सामंजस्य से ही होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी अध्यापक संबंधित बच्चों को स्वास्थ्य और शारीरिक विकास संबंधी जानकारी देंगे। बच्चों को किशोरावस्था में परिवर्तन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर बच्चों को गुरुजन जानकारी देंगे। जिससे 6-12 विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल सके।
इस दौरान प्रशिक्षण डॉ दीपक मिश्रा, विपिन कुमार, शिक्षक सर्वेश्वर त्रिपाठी,प्रिया मिश्रा,गौरव कुमार,जनार्दन शर्मा,मिथिलेश सिंह,सैफ़ुद्दीन,जयराम सिंह,दीपेश सिंह,सर्वदेश्वर चुतर्वेदी,मुन्ना सिंह,रामवीर सिंह,आरती चौधरी,शीला मल्ल आदि मौजूद रहे.