
ब्लॉक प्रमुख संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बने ग्रापए के मार्गदर्शक
लोकायुक्त न्यूज
तमकुहीराज, कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) तहसील कार्यालय, तमकुहीराज में गुरुवार को पत्रकारों ने अपने नवनियुक्त मार्गदर्शक, ब्लॉक प्रमुख संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का भव्य स्वागत किया। कार्यालय में प्रथम आगमन पर उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पत्रकारों को परिचय पत्र वितरित किए और सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होते हैं, जो पीड़ितों की आवाज़ शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने पत्रकारों को निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता करने की सलाह दी।
तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने बताया कि ग्रापए का परिचय पत्र कार्यालय से वितरित किया जा रहा है। जो पत्रकार साथी किसी कारणवश परिचय पत्र नहीं प्राप्त कर सके हैं, वे कार्यालय में आकर अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के संगठन से जुड़ने से ग्रापए को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मंडल मंत्री अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष पीएन पांडेय, अंजनी सिंह, अमित पांडेय, संजीव राय, मृत्युंजय पांडेय, हारून अंसारी, जितेन्द्र भारती, मुकुल मिश्र, पंकज मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।