
पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल ने किया क्षेत्रीय भ्रमण,शोक संतप्त परिवारों से भी की मुलाकात
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल ने बृहस्पतिवार को जनपद के पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने ग्राम पंचायत बंगाली पट्टी टिकुलिया से की, जहां उन्होंने गांव के सम्मानित नागरिक कासिम अंसारी और हाजी रोजमुहमद के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और गांव की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने जनाब असगर अली की सुपुत्री के असमय निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इसी गांव में मौलाना कमाल अख्तर के नन्हे पुत्र के निधन पर उनके घर भी पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। इसके उपरांत श्री इकबाल ने पचरुखिया, खिरकिया, बसहिया सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों का भी दौरा किया, जहां उन्होंने आमजन से मिलकर उनकी मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने सड़कों की खराब स्थिति, शिक्षा व्यवस्था में कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और पेयजल संकट जैसे कई मुद्दे उनके सामने रखे। दौरे के दौरान श्री इकबाल के साथ समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता सदैव आम जनता की भलाई रही है। जनता की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है, और वे लगातार क्षेत्रीय दौरे कर जनता की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में परिवारों के साथ खड़ा रहना इंसानियत का धर्म है, और समाजवादी पार्टी इस भावना को पूरी निष्ठा से निभाती है। उक्त मौके पर समाजसेवी तज्जमुल हुसैन, डॉ शफीक अंसारी,पूर्व प्रधान नियाजुद्दीन अंसारी, तबारक अली, अनवर मौलवी, डॉ. फरमान अहमद, गुलमुहम्मद अंसारी, अबरार अंसारी, शकील अहमद,समसुद्दीन अंसारी, हैदर मौलाना, आरिफ अंसारी, मौलाना कमाल अख्तर, क्षेत्र पंचायत सदस्य फिरोज अहमद, अलनवी, फिरोज अंसारी, फुरकान अंसारी,सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।