
बेखौफ़ दबंगों ने कई राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग,इलाके में दहशत का माहौल
लोकायुक्त न्यूज़
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी से है जहाँ बेखौफ़ दबंगई का मामला देखने को मिला। थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी नगरिया में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक को खुलेआम फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है।
आरोप है कि युवक ने दो नामजद सहित छह लोगों पर फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।