
सामजिक सद्भाव की मिसाल : मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र और पुष्प देकर किया स्वागत
लोकायुक्त न्यूज़
प्रयागराज। संगम नगरी प्रवेश करते ही आस्था,श्रद्धा, सामाजिक समरसता और सद्भाव का रूप दिखने को मिला। कुंभ का सबसे प्रमुख स्नान मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ मेला पहुंचा। उनके वापसी के दौरान मुस्लिमों ने पुष्प और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
बुधवार को पुराने शहर के चौक इलाके में जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिमों ने मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं हर हर गंगे के उद्धघोष के साथ स्वागत किया। इसके बाद मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र और पुष्प देकर रवाना किया। इस दौरान स्थानीय मुस्लिमों के इस कार्य की प्रशंसा हर किसी ने किया।
इस मौके पर हसीब अहमद, अफसर महमूद, शकील अहमद, रियाजुल हक, अरशद अली, मो०हसीन, शीराज अहमद, मो०जाहिद समेत आदि लोग शामिल रहे।