
सेना के शहीद जवान का शव देख सबकी आँखें हुई नम,गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ गमगीन माहौल में दी गई अंतिम बिदाई
एजाज अहमद (ब्यूरो चीफ)
लोकायुक्त न्यूज़
बलिया। जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के जगदरा गांव की है,जहां शहीद जवान जितेंद्र यादव को अंतिम विदाई दी गई। चार दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से उनकी शहादत हुई थी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही गांव का माहौल अत्यंत गमगीन हो गया।
शहीद को अंतिम विदाई
शहीद जवान जितेंद्र यादव को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्पचक्र अर्पित किया। मातमी धुन के बीच उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
परिवार का हाल
शहीद की पत्नी प्रियंका और मां तारा देवी की बदहवास हालत देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। उनके दुःख को देखकर वहां मौजूद हजारों लोगों का कलेजा पसीज गया।
गांव और आस-पास का जनसैलाब
जितेंद्र यादव का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने की खबर से आसपास के हजारों लोग जुट गए। ‘भारत माता की जय’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, जितेंद्र यादव का नाम रहेगा’ जैसे नारों के साथ लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
अंतिम संस्कार
शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उनके भाई राणा प्रताप यादव ने मुखाग्नि दी।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस मौके पर कई प्रमुख लोग मौजूद रहे,जिनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सपा विधायक मु.जियाउद्दीन रिजवी, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
यह घटना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और शोक का पल है। शहीद जवान जितेंद्र यादव का बलिदान सदैव याद किया जाएगा।