
बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने पहुंचे ईओ, जागरूकता का दिया संदेश
आशुतोष त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
मथौली बाजार, कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को एस.एम.बी.एल. एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी और नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सफाई कर्मियों द्वारा एकत्र किए जाने वाले कूड़े को नियमित रूप से देना चाहिए, ताकि उसका सही तरीके से निस्तारण हो सके। उन्होंने गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने की आदत डालने की अपील की, जिससे पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण की प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सके।
इसके अलावा, उन्होंने नगर में सड़क, लाइट, पेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिकों से नगर पंचायत के टोल-फ्री नंबर 1533 और 14420 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा गुप्ता, शिक्षक मुकेश कुमार, अनिल शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।