
सिसवा बाजार में बिजली विभाग का शिकंजा, 8 पर एफआईआर, 53 कनेक्शन काटे
17 लाख का बकाया, मौके पर 1.05 लाख की वसूली, रीडिंग में गड़बड़ी पर मीटर रीडरों को चेतावनी
शत्रुध्न मणि त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
तमकुहीराज,कुशीनगर। बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग ने सोमवार को सिसवा बाजार क्षेत्र में सख्त रुख अपनाया। विभाग ने मेगा ड्राइव अभियान चलाकर 8 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं, बकाया बिल न जमा करने पर 53 घरों की बिजली काटी गई। इन पर करीब 17 लाख रुपये का बकाया था, जबकि अभियान के दौरान 1.05 लाख रुपये की वसूली भी की गई। यह अभियान अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में बेदूपार फीडर सहित दर्जनों मोहल्लों में चलाया गया। सुबह से ही विभाग की दो टीमों ने चेकिंग शुरू की, जिससे बिजली चोरों में अफरातफरी मच गई। डिस्कॉम से नामित अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली चोरी और बकायेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मीटर रीडरों की परेड, फर्जी बिलिंग पर लगेगा अंकुश
शाम को विभाग ने खंड के सभी मीटर रीडरों को बुलाकर परेड कराई और उनके कार्यों की गहन समीक्षा की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब बिलिंग पूरी तरह ऑटो ओसीआर और प्रोब सिस्टम से होगी, जिससे गलत रीडिंग की आशंका समाप्त हो जाएगी। लापरवाही बरतने वाले रीडरों को चेतावनी दी गई है कि माह के अंत तक कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। एक्सईएन अरुण कुमार यादव ने बताया कि विभागीय निर्देशों के तहत अब हर सप्ताह एक चयनित फीडर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही बिजली चोरी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर कनेक्शन काटे जाएंगे।
विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त रखने के लिए विभाग ने ट्रांसफॉर्मरों पर फ्यूज सेट और टेललेस यूनिट लगाए हैं। इससे पिछले वर्ष की तुलना में ट्रांसफॉर्मर खराब होने की दर में 50 प्रतिशत तक कमी आई है और बिजली आपूर्ति पहले से बेहतर हुई है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विच्छेदन तिथि से पहले अपने बिजली बिल का भुगतान कर दें और बिजली चोरी जैसे अपराध से बचें। विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा और लापरवाह उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।