
कुशीनगर में चार नए नगर पंचायतों के गठन की कवायद तेज, अब बढ़कर संख्या होगी 16
अहिरौली, नौरंगिया, लक्ष्मीगंज और कुबेरस्थान को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले में शहरी विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए चार और नए नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया को गति दी गई है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर पूर्व में शासन को भेजे गए प्रस्ताव में आई आपत्तियों का निस्तारण कर संशोधित पत्रावली पुनः शासन को भेज दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए जिन चार क्षेत्रों के प्रस्ताव भेजे गए हैं, उनमें अहिरौली, नौरंगिया, लक्ष्मीगंज और कुबेरस्थान शामिल हैं। इन बाजार क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता और शहरी स्वरूप के विकास को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शासन से मिली आपत्तियों का समाधान कर अब संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है, और शीघ्र ही इन चारों क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि वर्तमान में कुशीनगर जिले में 12 नगर पंचायतें व 3 नगर पालिकाएं हैं। नए नगर पंचायतों के गठन के बाद जिले में नगर पंचायतों की कुल संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी, जिससे शहरी प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलेगी। स्थानीय लोगों में भी नगर पंचायत के गठन को लेकर उत्साह है। उनका मानना है कि इससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी, सफाई, जलापूर्ति, सड़क, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं में सुधार होगा।