
क्षत्रिय समाज की उन्नति को शिक्षित होना जरूरी : शैलेन्द्र
लोकायुक्त न्यूज़
कुशीनगर। अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में सेमरा हर्दो में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां दुर्गा को नमन करते हुए किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन सिंह ने कहा हम सभी गहरवारों को होली व दिवाली मिलन के साथ शारदीय नवरात्र में होने वाली सप्तमी पूजा को एकजुट होना चाहिए। क्योंकि इस दिन हम सभी अपनी आराध्य जगत जननी मां दुर्गा की आराधना करते है। मुख्य अतिथि महासभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर शैलेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा हम सभी गहरवारों का स्वर्णिम इतिहास रहा है और आज यहां देखने को मिल रहा है कि आरक्षण लोभी व्यक्ति अपने समाज को गलत दिशा में लेकर चले गए है। लेकिन हमें किसी के बहकावें में आकर गलत कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कोसने पर मजबूर हो जाए। हमें अपनी सम्प्रभुता को कायम रखने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा। हम शिक्षित होंगे तभी हमारी उन्नति संभव है। राष्ट्रीय महासचिव एमकेएस राठौर ने कहा कि हम क्षत्रिय थे, क्षत्रिय है और क्षत्रिय ही रहेंगे। आत्मसम्मान से बढ़ कर कुछ नहीं होता है। जिसका वजूद नहीं होता उसका समाज में सम्मान भी नहीं रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ लल्लन सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वज कड़ा ूमानिकपुर से आए है और यहां आबाद हुए है। हमारे इतिहास को कोई लाख प्रयास कर ले झूठला नहीं सकता है। कार्यक्रम को दिनेश सिंह, प्रभाकर सिंह, अनील सिंह एडवोकेट, मंकेश्वर सिंह आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अबीर-गुलाल उड़ाकर होली खेली और आपसी प्रेमभाव व सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान कर्मवीर सिंह, उत्कर्ष सिंह, राजन सिंह, विरेन्द्र सिंह, पियूष सिंह, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, मुकेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह, विकास सिंह, विश्वजीत प्रताप नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में गहरवार क्षत्रिय मौजूद रहे।
सत्यजीत बने जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के संरक्षक अनील सिंह एडवोकेट के सुझाव व राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गहरवार की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव एमकेएस राठौर ने सत्यजीत सिंह गहरवार को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने कहा कि श्री गहरवार जिले में संगठन को विस्तार देने के साथ ही क्षत्रिय समाज को एकजुट करने का कार्य करेंगे। वहां मौजूद सभी गहरवारों ने उन्हे जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।