
घरेलू कलह के चलते युवती ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
लोकायुक्त न्यूज़
खबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव की है। जहाँ घरेलू कलह के चलते एक युवती ने पानी की टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतारा। यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।