
ठूठीबारी में नशे में धुत पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, घायल
हनुमान मंदिर के पास की घटना, कस्बे में फैली सनसनी
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी,महराजगंज। कस्बे के हनुमान मंदिर के पास रविवार दोपहर घरेलू विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी पति की पहचान रमजान के रूप में हुई है, जिसने कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अपनी पत्नी रुबीना पर चाकू से वार कर दिए।स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय रमजान नशे में था और किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि रमजान ने आपा खोते हुए चाकू निकाल लिया और पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल रुबीना को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की हालत अब सामान्य है। बताया जा रहा है कि रुबीना के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके पालन-पोषण को लेकर अब परिजनों की चिंता बढ़ गई है। घटना के बाद से कस्बे में तनाव का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।