
बापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन सरकार : मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर में जयंती पर सीएम ने किया पुष्पार्चन, विजयदशमी की दी शुभकामनाएं
लोकायुक्त न्यूज
गोरखपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों महापुरुषों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गोरखनाथ मंदिर स्थित आवासीय भवन के प्रथम तल पर दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्पार्चन कर सीएम ने उनके राष्ट्रहित में योगदान को याद किया और कहा कि डबल इंजन सरकार बापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा की ताकत से भारत को आजादी दिलाई। उनका स्वदेशी आंदोलन विदेशी हुकूमत की जड़ों को हिलाने का आधार बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज स्वदेशी पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल बन रहा है। यूपी सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना ने भी स्वदेशी की अवधारणा को नई ऊँचाई दी है। उन्होंने बताया कि यूपी अब स्वदेशी के क्षेत्र में तेज प्रगति कर रहा है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल और एके रायफल का निर्माण हो रहा है। हरदोई में बब्ले स्कॉट पिस्टल का उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है। दीपावली के पूर्व सभी जिलों में स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे और खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में 12 करोड़ शौचालय बनवाए, जिससे नारी गरिमा को सम्मान और स्वास्थ्य को सुरक्षा मिली। आज स्वच्छता भारत का ब्रांड बन चुकी है। लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा देकर कृषि आत्मनिर्भरता की नींव रखी। वर्ष 1965 के युद्ध में उनके नेतृत्व में मिली विजय से भारत की शक्ति का एहसास पूरी दुनिया को हुआ। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी पर्व की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व व त्योहार एकता, शांति और सौहार्द के प्रतीक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।