Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankकुशीनगर में प्रेम विवाह के तीन साल बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोपblankकुशीनगर की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित, डीएम ने शासन को भेजा प्रस्तावblankजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न, लापरवाह आशाओं पर होगी कार्रवाईblankजनता को त्वरित न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता : अजय कुमार पटेलblankसांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नौरंगिया, लक्ष्मीगंज व अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाने की मांगblankसिसवा बाजार में बिजली विभाग का शिकंजा, 8 पर एफआईआर, 53 कनेक्शन काटेblankयूरिया की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग पर कुशीनगर में हड़कंप, लखनऊ से आए अपर कृषि निदेशक मीडिया के सवालों से भागेblankबिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर: 17 से 19 जुलाई तक जिले भर में चलेंगे बिल संशोधन मेगा कैंपblankकुशीनगर में आबादी की जमीन पर नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ाblankकप्तानगंज: नहर की टूटी पटरी बनी राहगीरों के लिए मुसीबत, शराब की दुकानों से और बढ़ी मुश्किलें
मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

blank त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी लोकायुक्त कुशीनगर। जनपद में आगामी मोहर्रम और श्रावण मास कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनज़र मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।बैठक में डीएम तंवर ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं त्योहारों के दौरान सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। उन्होंने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को ढीले व जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। blank जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे और पारंपरिक उत्साह से मनाया जाना चाहिए। समाज के सभी वर्गों को मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि “बड़े-बुजुर्ग अपने बच्चों को समझाएं और सभी लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, कोई भी व्यक्ति यदि भड़काऊ पोस्ट करता है या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में मुस्लिम समुदाय सहित विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक स्वर में प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे और जिले में अमन-चैन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम (न्यायिक) प्रेम कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।  
  Click to listen highlighted text! मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी लोकायुक्त कुशीनगर। जनपद में आगामी मोहर्रम और श्रावण मास कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनज़र मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।बैठक में डीएम तंवर ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं त्योहारों के दौरान सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। उन्होंने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को ढीले व जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे और पारंपरिक उत्साह से मनाया जाना चाहिए। समाज के सभी वर्गों को मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि “बड़े-बुजुर्ग अपने बच्चों को समझाएं और सभी लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, कोई भी व्यक्ति यदि भड़काऊ पोस्ट करता है या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में मुस्लिम समुदाय सहित विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक स्वर में प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे और जिले में अमन-चैन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम (न्यायिक) प्रेम कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।  

मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

blank
त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

लोकायुक्त

कुशीनगर। जनपद में आगामी मोहर्रम और श्रावण मास कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनज़र मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।बैठक में डीएम तंवर ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं त्योहारों के दौरान सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। उन्होंने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को ढीले व जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

blank

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे और पारंपरिक उत्साह से मनाया जाना चाहिए। समाज के सभी वर्गों को मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि “बड़े-बुजुर्ग अपने बच्चों को समझाएं और सभी लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, कोई भी व्यक्ति यदि भड़काऊ पोस्ट करता है या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में मुस्लिम समुदाय सहित विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक स्वर में प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे और जिले में अमन-चैन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम (न्यायिक) प्रेम कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

 

Related Posts

कुशीनगर में प्रेम विवाह के तीन साल बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

कुशीनगर में प्रेम विवाह के तीन साल बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप ससुराल पक्ष का एक सदस्य हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी लोकायुक्त…

कुशीनगर की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित, डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव

 कुशीनगर की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित, डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव प्रत्येक विद्यालय की लागत 25-30 करोड़, 5 से 10 एकड़ भूमि पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!