जिलाधिकारी ने रैन बसेरा और जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,ठंड से बचाव के इंतजामों का लिया जायजा
लोकायुक्त न्यूज़
ब्यूरो,कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कल देर रात जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए रैन बसेरा, जिला अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
रैन बसेरा और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने पडरौना स्थित जलकल भवन और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर आगंतुकों से बातचीत की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे। उन्होंने रैन बसेरा में पर्याप्त बिस्तर और कंबल उपलब्ध कराने के साथ अलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वहां यात्रियों का विवरण व सत्यापन अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों के लिए ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से ठंड के मद्देनजर अस्पताल परिसर में अलाव और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के आदेश दिए।
कंबल वितरण और प्रशासन की अपील
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और अपील की कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा रैन बसेरों में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और आवश्यकता पड़ने पर इन व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा। जिलाधिकारी के साथ संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।