
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न, लापरवाह आशाओं पर होगी कार्रवाई
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जून माह की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई। सीडीओ ने साफ निर्देश दिया कि जो आशा कार्य नहीं कर रही हैं, उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए। बैठक में संस्थागत प्रसव, आशा बहुओं के भुगतान, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, मातृ-शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, जन्म पंजीकरण एवं मंत्रा एप पर डाटा फीडिंग आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सीडीओ ने सभी एमओआईसी को एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाने, चिकित्सीय भवनों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं उपकरणों की कमी पूरी करने के निर्देश दिए। दवाओं की कमी मिलने पर विशुनपुरा एमओआईसी को तत्काल पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना ठोस कारण मरीजों को रेफर न किया जाए, और रेफरल की समीक्षा के निर्देश भी दिए। VHSND सत्रों में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने और मंत्रा एप पर आधार प्रमाणीकरण की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में ई-संजीवनी सेवा, ई-कवच, आभा आईडी, अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम, PHC के अनटाइड फंड और खराब उपकरणों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सभी एमओआईसी को निर्देश दिए गए कि वे खराब वज़न मशीनों की सूची बनाकर समय पर मरम्मत या क्रय सुनिश्चित करें। सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार, संगिनी व आशा बहनों की जवाबदेही तय करने और स्वास्थ्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु ठोस रणनीति तैयार कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एमओआईसी को VHSND सत्रों का समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी. भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप, एडिशनल सीएमओ डॉ. एस.एन. त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं सभी एमओआईसी उपस्थित रहे।