
डोल जुलूस में फरमाइशी गीत को लेकर हुआ विवाद,चाकूबाजी में एक की मौत, एक घायल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। पड़रौना नगर के इंदिरा नगर कॉलोनी में मंगलवार देर रात नागपंचमी के अवसर पर निकले डोल जुलूस के दौरान फरमाइशी गीत बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार, दरबार रोड स्थित छुछिया गेट के पास हुई इस घटना में शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी सागर (18) की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि भटवलिया निवासी अंशु पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय डोल जुलूस में ऑर्केस्ट्रा पर फरमाइशी गीत बजाने को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। सागर के पेट और अंशु की पीठ पर चाकू लगा। पुलिस ने दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई।
तीन-चार दिन पहले से चल रहा था तनाव
क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर कॉलोनी और जंगल चौरिया के युवकों के बीच बीते तीन-चार दिनों से गीतों को लेकर विवाद चल रहा था, जो मंगलवार रात जुलूस के दौरान फिर उग्र हो गया और चाकूबाजी में बदल गया।
चार हिरासत में, पूछताछ जारी
कोतवाल हर्षवर्धन सिंह के अनुसार, घटना रात करीब 9:30 बजे जटहां रोड पर हुई। मृतक संजय कुमार राधा कृष्ण कॉलोनी का निवासी था। घायल अंशु पटेल भटवलिया का निवासी है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।