पीलीभीत से गोरखपुर वाया लखनऊ सीधी ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ, स्थानीय सांसद व मंत्री जितिन प्रसाद ने क्या कहा….
लोकायुक्त न्यूज़
पीलीभीत से गोरखपुर के बीच सीधी ट्रेन सेवा का शुभारंभ 2 फरवरी 2025 को किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस नई सेवा के तहत गाड़ी संख्या 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार करके इसे अब पीलीभीत तक चलाया जा रहा है। ट्रेन पीलीभीत से पूरनपुर, मैलानी होते हुए गोरखपुर तक जाएगी, जिससे यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
पीलीभीत से गोरखपुर तक का रेलवे खंड पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के अंतर्गत आता है। पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय गोरखपुर में स्थित है और यह उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कई हिस्सों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से पीलीभीत और गोरखपुर के बीच यात्रा करना अधिक सुगम हो गया है, जिससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में लाभ होने की उम्मीद है।