Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
कुशीनगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 5 करोड़ की संपत्ति बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 5 करोड़ की संपत्ति बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

blank लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र में कुशीनगर पुलिस ने एक बड़े संगठित साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद हुई है, जिसमें बिटकॉइन, लग्जरी वाहन, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, नकदी और बहुमूल्य आभूषण शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चंद्र भट्ट के निर्देशन में की गई। टीम में खड्डा थाना, स्वाट और साइबर सेल के अधिकारी शामिल थे।

गिरोह की कार्यप्रणाली

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य फर्जी दस्तावेजों के जरिये लोगों के बैंक खाते खुलवाते, फिर उन्हें विदेशी जालसाजों को बेचते थे। ये खाते चीनी गेमिंग कंपनियों और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्मों पर जुड़ी जुआ स्कीमों में इस्तेमाल होते थे। फर्जी सिम और अंगूठे की क्लोनिंग के जरिए खाते का नियंत्रण हासिल कर लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता था। प्रति खाता चार दिनों में करीब 2 करोड़ रुपये का लेन-देन होता था, जिसका छह प्रतिशत हिस्सा (लगभग 12 लाख रुपये) गिरोह को मिलता था।

गिरफ्तार आरोपी 

  1. रंजीत उर्फ अविनाश यादव पुत्र विरेन्द्र यादव
  2. विवेक यादव पुत्र कमला यादव
  3. विनोद यादव पुत्र कमला यादव — तीनों निवासी तुर्कहा, थाना खड्डा
  4. अमित पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी मथौली बाजार, थाना कप्तानगंज

बरामद संपत्ति (कुल अनुमानित मूल्य: ₹5 करोड़)

पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामग्री बरामद की, उसमें शामिल हैं:
  • ₹20 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी-हीरे के आभूषण
  • दो चारपहिया वाहन – स्कॉर्पियो और बेलेनो
  • दो मोटरसाइकिल – बुलेट और पल्सर
  • 13 मोबाइल फोन, जिनमें से अधिकतर से टेलीग्राम ऐप के जरिये जुए से संबंधित डेटा
  • दो लैपटॉप (HP और ASUS)
  • फर्जी सिम कार्ड – 4 नेपाली और 27 भारतीय (Airtel)
  • फिंगर स्कैनर और डोंगल क्लोन डिवाइस
  • बिटकॉइन/क्रिप्टो करेंसी की उपस्थिति के डिजिटल प्रमाण
  • जमीन, दुकान और मकानों के कागजात करोड़ों की अनुमानित कीमत
  • ₹1.40 लाख नकद (भारतीय मुद्रा) और ₹10,385 नकद (नेपाली मुद्रा)
  • बैंक पासबुक, एचडीएफसी चेकबुक व एक पासपोर्ट

दर्ज मुकदमे

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों पर थाना कप्तानगंज और खड्डा में आईटी एक्ट की धारा 66(सी)(डी), बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 111(2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत तीन अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इनके खिलाफ अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

पुलिस टीम को सम्मान

इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने संलग्न टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है।  
  Click to listen highlighted text! कुशीनगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 5 करोड़ की संपत्ति बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार कुशीनगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 5 करोड़ की संपत्ति बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र में कुशीनगर पुलिस ने एक बड़े संगठित साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद हुई है, जिसमें बिटकॉइन, लग्जरी वाहन, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, नकदी और बहुमूल्य आभूषण शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चंद्र भट्ट के निर्देशन में की गई। टीम में खड्डा थाना, स्वाट और साइबर सेल के अधिकारी शामिल थे। https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250603-WA1020.mp4 गिरोह की कार्यप्रणाली https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250603-WA1021.mp4 पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य फर्जी दस्तावेजों के जरिये लोगों के बैंक खाते खुलवाते, फिर उन्हें विदेशी जालसाजों को बेचते थे। ये खाते चीनी गेमिंग कंपनियों और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्मों पर जुड़ी जुआ स्कीमों में इस्तेमाल होते थे। फर्जी सिम और अंगूठे की क्लोनिंग के जरिए खाते का नियंत्रण हासिल कर लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता था। प्रति खाता चार दिनों में करीब 2 करोड़ रुपये का लेन-देन होता था, जिसका छह प्रतिशत हिस्सा (लगभग 12 लाख रुपये) गिरोह को मिलता था। https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250603-WA1024.mp4 गिरफ्तार आरोपी  रंजीत उर्फ अविनाश यादव पुत्र विरेन्द्र यादव विवेक यादव पुत्र कमला यादव विनोद यादव पुत्र कमला यादव — तीनों निवासी तुर्कहा, थाना खड्डा अमित पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी मथौली बाजार, थाना कप्तानगंज बरामद संपत्ति (कुल अनुमानित मूल्य: ₹5 करोड़) पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामग्री बरामद की, उसमें शामिल हैं: ₹20 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी-हीरे के आभूषण दो चारपहिया वाहन – स्कॉर्पियो और बेलेनो दो मोटरसाइकिल – बुलेट और पल्सर 13 मोबाइल फोन, जिनमें से अधिकतर से टेलीग्राम ऐप के जरिये जुए से संबंधित डेटा दो लैपटॉप (HP और ASUS) फर्जी सिम कार्ड – 4 नेपाली और 27 भारतीय (Airtel) फिंगर स्कैनर और डोंगल क्लोन डिवाइस बिटकॉइन/क्रिप्टो करेंसी की उपस्थिति के डिजिटल प्रमाण जमीन, दुकान और मकानों के कागजात करोड़ों की अनुमानित कीमत ₹1.40 लाख नकद (भारतीय मुद्रा) और ₹10,385 नकद (नेपाली मुद्रा) बैंक पासबुक, एचडीएफसी चेकबुक व एक पासपोर्ट दर्ज मुकदमे गिरफ्तार चारों अभियुक्तों पर थाना कप्तानगंज और खड्डा में आईटी एक्ट की धारा 66(सी)(डी), बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 111(2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत तीन अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इनके खिलाफ अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस टीम को सम्मान इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने संलग्न टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है।  

कुशीनगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 5 करोड़ की संपत्ति बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 5 करोड़ की संपत्ति बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

blank

लोकायुक्त न्यूज

कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र में कुशीनगर पुलिस ने एक बड़े संगठित साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद हुई है, जिसमें बिटकॉइन, लग्जरी वाहन, फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, नकदी और बहुमूल्य आभूषण शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चंद्र भट्ट के निर्देशन में की गई। टीम में खड्डा थाना, स्वाट और साइबर सेल के अधिकारी शामिल थे।

गिरोह की कार्यप्रणाली

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य फर्जी दस्तावेजों के जरिये लोगों के बैंक खाते खुलवाते, फिर उन्हें विदेशी जालसाजों को बेचते थे। ये खाते चीनी गेमिंग कंपनियों और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्मों पर जुड़ी जुआ स्कीमों में इस्तेमाल होते थे। फर्जी सिम और अंगूठे की क्लोनिंग के जरिए खाते का नियंत्रण हासिल कर लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता था। प्रति खाता चार दिनों में करीब 2 करोड़ रुपये का लेन-देन होता था, जिसका छह प्रतिशत हिस्सा (लगभग 12 लाख रुपये) गिरोह को मिलता था।

गिरफ्तार आरोपी 

  1. रंजीत उर्फ अविनाश यादव पुत्र विरेन्द्र यादव
  2. विवेक यादव पुत्र कमला यादव
  3. विनोद यादव पुत्र कमला यादव — तीनों निवासी तुर्कहा, थाना खड्डा
  4. अमित पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी मथौली बाजार, थाना कप्तानगंज

बरामद संपत्ति (कुल अनुमानित मूल्य: ₹5 करोड़)

पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामग्री बरामद की, उसमें शामिल हैं:

  • ₹20 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी-हीरे के आभूषण
  • दो चारपहिया वाहन – स्कॉर्पियो और बेलेनो
  • दो मोटरसाइकिल – बुलेट और पल्सर
  • 13 मोबाइल फोन, जिनमें से अधिकतर से टेलीग्राम ऐप के जरिये जुए से संबंधित डेटा
  • दो लैपटॉप (HP और ASUS)
  • फर्जी सिम कार्ड – 4 नेपाली और 27 भारतीय (Airtel)
  • फिंगर स्कैनर और डोंगल क्लोन डिवाइस
  • बिटकॉइन/क्रिप्टो करेंसी की उपस्थिति के डिजिटल प्रमाण
  • जमीन, दुकान और मकानों के कागजात करोड़ों की अनुमानित कीमत
  • ₹1.40 लाख नकद (भारतीय मुद्रा) और ₹10,385 नकद (नेपाली मुद्रा)
  • बैंक पासबुक, एचडीएफसी चेकबुक व एक पासपोर्ट

दर्ज मुकदमे

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों पर थाना कप्तानगंज और खड्डा में आईटी एक्ट की धारा 66(सी)(डी), बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 111(2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत तीन अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इनके खिलाफ अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

पुलिस टीम को सम्मान

इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने संलग्न टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है।

 

  • Related Posts

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!