
सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह के सुपौत्र के मुण्डन कार्यक्रम में उमड़ा जन-सैलाब, देखें वीडियो
लोकायुक्त न्यूज़
बलिया। जिले के थाना क्षेत्र फेफना के अन्तर्गत गाँव गंगहरा में सपा के लोक प्रिय राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह अपने सुपौत्र चि० लक्ष्यराज सिंह (युग) (सुपुत्र) श्रीमती अपर्णा सिंह एवं अपने सुपौत्र लक्ष्यराज सिंह का मुण्डन संस्कार के बाद अपने आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर कार्यक्रम में शिरकत किया. वही बलिया लोकसभा के लोकप्रिय सपा सांसद सनातन पांडे पहुँचे,
जहां लोकप्रिय नेता अवलेश सिंह राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी के अवलेश कुमार सिंह और लोकप्रिय सांसद सनातन पांडे ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज सरकार जनता के साथ न्याय नहीं कर रही है कुंभ में हुई घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि सरकार की अच्छी व्यवस्था नहीं होने की वजह से महाकुंभ में लोगों की जान गई है.
वहीं लोक प्रिय नेता अवलेश सिंह ने कहा कि सरकार अहंकार में डूबी हुई है इनका अहंकार बहुत जल्द जनता मिटा देगी. 2027 में पी डी ए की सरकार बनेगी जिसके मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी होंगे. राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि आज अपने सुपौत्र के कार्यक्रम पर मैंने आयोजन किया है जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं मैं आए हुए सारे आगंतुको लोगों को स्वागत और अभिनंदन करता हूं और मैं पुनः आशा करता हूं कि आने वाले 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और अहंकारी सरकार समाप्त हो जाएगी।