
कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में सिपाही की मौत, दो घायल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के थाना रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों पर सवार लोग चौराहे के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में सिपाही राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।