
बिहार से कुंभ में स्नान करने जा रहे स्कॉर्पियो और रोडवेज बस में टक्कर, 8 लोग घायल
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में जनपद मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बिहार से कुंभ स्नान के लिए जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी और सोनौली की सरकारी बस की टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह हादसा घोसी थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाईट……
मीना देवी (घायल): हादसे के बारे में जानकारी देती हुई।
लाल प्रसाद सौदागर (घायल): दुर्घटना के वक्त की स्थिति बताते हुए।