
कुशीनगर में आयोजित बाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न
नौशाद अली/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के दुदही ब्लॉक स्थित ग्राम सभा जंगल नौगावा के यू डी एस शिक्षण संस्थान में एक दिवसीय बाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में करीब 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और एक घंटे में कुल प्रश्नों का उत्तर दिया।
प्रतियोगिता के दौरान परीक्षा प्रभारी अरविंद कुमार मदेशिया ने सभी प्रतिभागियों को परीक्षा के नियमों के बारे में समझाया। वहीं परीक्षक सुहेल रज़ा ने प्रतियोगिता के दौरान परीक्षार्थियों की पुस्तिकाओं की जांच की। प्रधानाचार्य कमलेश खरवार ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाएगी, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे अच्छे शिक्षा प्राप्त कर सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 12 फरवरी को परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने कड़ी मेहनत से प्रश्न हल करने का प्रयास किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य कमलेश खरवार, राजकुमार खरवार, मीडिया प्रभारी पप्पू सिंह, सुहेल रज़ा, नौशाद अली, शिक्षक बंदना भारती, गोल्डी सिंह, आलोक खरवार, मुकेश खरवार, पूजा, उषा कुमारी, नागेंद्र भारती सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।