
मुख्यमंत्री योगी ने उ.प्र.के एस.टी.एफ.निरीक्षक वीरगति को प्राप्त सुनील कुमार को दी भावभीनी श्रद्धांजलि,आर्थिक सहायता,नौकरी सहित अन्य घोषणाएं…….
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद शामली में अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य निभाते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश एसटीएफ के निरीक्षक श्री सुनील कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता, सम्मान, और सहयोग के रूप में निम्न घोषणाएं की हैं -:
आर्थिक सहायता : शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
सरकारी नौकरी : परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
सड़क का नामकरण : शहीद के सम्मान में उनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा।
हर संभव मदद : राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर प्रकार की आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री सुनील कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।