
मुख्यमंत्री ने की CD Ratio और ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की समीक्षा
लोकायुक्त न्यूज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक आहूत कर ‘ऋण जमा अनुपात’ (CD Ratio) और ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में CD Ratio को 67 से 70 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जाना चाहिए।
बैंकिंग व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में बैंकिंग व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मार्च 2017 में प्रदेश का कुल बैंकिंग व्यवसाय ₹12.80 लाख करोड़ था, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर ₹29.67 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा, मार्च 2017 तक प्रदेश में बैंकों द्वारा ₹4.05 लाख करोड़ का ऋण वितरित किया गया था, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर ₹11.08 लाख करोड़ हो गया है। इस अवधि में प्रदेश के CD Ratio में 13.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा विजन और इनोवेशन के साथ आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं। बैंकों के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत युवाओं को पूंजी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है।
अभियान के तहत प्रशिक्षण और स्वरोजगार
‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत अगले एक वर्ष में कम से कम 01 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश में उत्पाद एवं सेवा क्षेत्र में 01 लाख नई इकाइयों की स्थापना की जाएगी।
ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा
अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक लाभार्थी युवा को ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में यह धनराशि बढ़ाकर ₹10 लाख की जाएगी। योजना के तहत अब तक लगभग ढाई लाख पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिनमें से 93 हजार से अधिक आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इस अभियान से जुड़े युवाओं को न केवल आर्थिक सहायता दी जाएगी, बल्कि उन्हें व्यवसाय की आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वे सफलतापूर्वक अपने उद्यम का संचालन कर सकें। इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकिंग सेक्टर से जुड़े प्रमुख अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।