
यूपी में राजस्व विभाग में बंपर भर्ती : लेखपाल, कनिष्ठ सहायक और तहसीलदार के हजारों पद भरने की तैयारी
लोकायुक्त न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में खाली पड़े हजारों पदों को भरने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
लेखपाल के 7994 पदों पर होगी भर्ती।
कनिष्ठ सहायक के 1756 पदों को भरा जाएगा।
तहसीलदार के 300 पद प्रमोशन के माध्यम से भरे जाएंगे।
राजस्व विभाग ने इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोगों को प्रस्ताव भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही निर्देश दिया था कि सभी खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इस पहल से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।
जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को तैयारी में जुट जाने की सलाह दी जाती है।