
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश के जनपद अमरोहा से यह घटना सामने आई है,जहां भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी शुभम चौधरी का एक वीडियो व खबर वायरल हो रहा है। वीडियो में शुभम चौधरी एक दरोगा को धमकी भरे अंदाज में गाड़ी हटाने को लेकर सवाल कर रहे हैं।
घटना तब की है जब प्रभारी मंत्री केपी मलिक गजरौला सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे और भाजपा नेता ने अपनी गाड़ी गलत तरीके से पार्क कर दी थी। जब दरोगा ने गाड़ी हटाने को कहा तो शुभम चौधरी ने उन्हें धमकाने की कोशिश की।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों सवालों के घेरे में आ गए हैं। मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।