
कुशीनगर में अवैध ट्रैक्टर ट्राले से टकराई बोलोरो, आधा दर्जन बराती घायल
कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक बारात की बोलोरो चीनी मिल के द्वारा संचालित अवैध ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से चार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। यह घटना बृहस्पतिवार की देर रात टेकुआटार स्थित हीरो एजेंसी के पास हुई। दुर्घटना उस समय हुई जब देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवकलपुर गांव से बारात कुशीनगर के रामकोला आ रही थी। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बोलेरो टीवीएस एजेंसी के पास चीनी मिल द्वारा संचालित एक अवैध ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई, जिससे बोलेरो पलट गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को पास के सीएचसी रामकोला भेजा, जहां से चार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों—राजन, पप्पू राव, राजवीर और सिंटू—को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यह सभी लोग देवरिया जिले के तवकलपुर गांव के निवासी हैं। वहीं, दर्शन और दाऊद का इलाज रामकोला में किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोलोरो चालक अवैध रूप से चल रहे बड़े ट्रैक्टर ट्राले को सही से देख नहीं पाया, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह हादसा ट्राले की बड़ी साइज और अवैध संचालन के कारण हुआ है, जो पहले भी कई सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। इस मामले में उप संभागीय परिवहन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है, जो अवैध ट्रैक्टर ट्राले के संचालन को लेकर मौन बना हुआ है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया है और जिम्मेदार अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।