
रामकोला ब्लाक सभागार में घर के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने किया वितरण
ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर में किया वृक्षारोपण
लोकायुक्त न्यूज़
कुशीनगर। जिले के रामकोला विकास खंड सभागार में ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियों का डिजीटल वितरण कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र के लोगों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शनिवार को प्रधान मंत्री ने ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया उसके बाद ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने ग्रामीण आबादी में लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरण किया।स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख दिग्गविजय सिंह लक्ष्मण ने कहा कि ग्रामीण जनता को मालिकाना हक का अधिकार देना सरकार का सराहनीय कदम है। पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में निवास करने वाले लोगो को उनकी आबादी में बने मकान का स्वामित्व पत्र देना एक दूरगामी और उनके हक के लिए बेहतरीन कार्य है सरकार देश के अंतिम व्यक्ति की चिंता है इस लिए यह संपति कार्ड दिया जा रहा है। तहसीलदार दिनेश सिंह ने बताया कि वित चार वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व विभाग सर्वे के आधार पर आबादी में निवास करने वाले लोगों का स्वामित्व तय करते हुए रिकार्ड बना रहे थे।
कार्यक्रम से पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिग्गविजय सिंह लक्ष्मण ने ब्लॉक प्रांगण में वृक्षारोपण किया।घरौनी प्रमाण पत्र वितरण में सोमारी देवी, बदामी देवी, रेनू देवी,जयप्रकाश पाण्डे भोला राधेश्याम रामायण मद्धेशिया,भोला आदि सहित सैकड़ों लाभार्थियों को प्रमाण के रूप वितरित की गई। शेष लोगों को भी लेखपालों के माध्यम से गांव संपति कार्ड (घरौनी) वितरित की जाएगी। इस खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह दौरान जिला पंचायत सदस्य विश्वविजय सिंह ,धनश्याम कुशवाहा,कमलेश यादव,लेखपाल उमेश शाही,प्रदीप कुमार रौनक सिंह,प्रदीप,नीतू, बृज कुमार बर्मा , जयप्रकाश सिंह,तैमूर अंसारी,रवि प्रताप यादव व लाभार्थी मौजूद रहे।