
कुशीनगर में युवा पत्रकार राज सिंह का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
मीडिया कार्यालय में केक काटकर दी गई शुभकामनाएं
लोकायुक्त संवाद
पडरौना, कुशीनगर। जनपद के दैनिक आज के जिला प्रभारी व युवा पत्रकार राज सिंह का जन्मदिन शनिवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों और समाजसेवियों ने पड़रौना स्थित कार्यालय में एकत्र होकर केक काटा और मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राज सिंह को पत्रकारिता जगत में उनकी बेखौफ और निष्पक्ष लेखनी के लिए जाना जाता है। लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय राज सिंह ने जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान समय में कई युवा पत्रकार उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया और मोबाइल पर भी लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी ‘ओम’, बैरिस्टर तिवारी, शैलेश उपाध्याय, साजिद अंसारी, अनिल सिंह, मुन्ना सिंह, मोहन राव, योगेश गोविन्द राव, विक्की बाबू, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अमित यादव, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, शाहनवाज अंसारी उर्फ गोलू बाबू, विक्रम साहनी सहित समाजसेवी व युवा नेता धीरज सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही श्री सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी भरा कार्य है, जिसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते रहेंगे।