
एटा में नकली मोबिल इंजन ऑयल के बड़े कारोबार का पर्दाफाश, दो प्रमुख कंपनियों के इतने माल जब्त
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज कस्बे में नकली मोबिल ऑयल के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। दो प्रमुख कंपनियों, कैस्ट्रोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के अधिकारियों की शिकायत पर अलीगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 150 डिब्बे नकली इंजन ऑयल जब्त किए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
कैस्ट्रोल के सह प्रबंधक अनुकल्प सिंह और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के जांच अधिकारी अजय कुमार को सूचना मिली थी कि अलीगंज में उनकी कंपनियों के नाम पर नकली ऑयल बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह के निर्देश पर टीम बनाई गई।
रविवार को दोनों कंपनियों के अधिकारी ग्राहक बनकर बबलू पुत्र सुलेमान की दुकान पर पहुंचे। जांच के दौरान दुकान में रखा सारा मोबिल ऑयल नकली पाया गया। मौके पर ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 51 और कैस्ट्रोल के 98 डिब्बे नकली ऑयल बरामद किए गए।
अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि नकली ऑयल के सभी डिब्बों को जब्त कर थाने लाया गया है। कंपनियों के अधिकारियों ने डिब्बों को शील करके पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी गई है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस सख्ती से नकली उत्पादों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।