
बलिया: स्वामित्व योजना कार्यक्रम में मंत्री दयाशंकर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में बलिया जनपद के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंच पर कुछ समय बैठने के बाद वह कार्यक्रम से बाहर चले गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विजयपति द्विवेदी मौके पर पहुंचे और मंत्री की जांच की। उन्होंने बताया कि मंत्री को तीन बार उल्टियां हुईं। जांच में सामने आया कि अत्यधिक थकान और नींद की कमी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। सीएमओ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
डॉ.विजयपति द्विवेदी -सीएमओ, बलिया ने बताया है कि
“मंत्री दयाशंकर सिंह को थकान और नींद पूरी न होने की वजह से अस्वस्थ महसूस हुआ। उन्हें तीन उल्टियां हुई थीं। हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।”
मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार के लिए डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से सतर्क है।