
भाजपा संरक्षण में हुआ राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला : रामगोविंद चौधरी
लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं : चौधरी
लोकायुक्त न्यूज़
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आगरा पहुंचकर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के परिवार से मुलाकात की और हाल ही में उनके आवास पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की शह पर यह हमला हुआ है क्योंकि जनहित के मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।
रामगोविंद चौधरी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “नफ़रत की राजनीति से सरकार तो बनाई जा सकती है लेकिन देश नहीं। देश बनाने के लिए सौहार्द, प्रेम और विश्वास जरूरी है, जो भाजपा में नहीं है।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं, लेकिन बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा है।
करणी सेना भाजपा के इशारे पर कर रही काम : पत्रकारों के सवाल पर चौधरी ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी की करणी सेना से कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन कुछ लोग भाजपा के इशारे पर इस संगठन का नाम लेकर समाज में तनाव फैला रहे हैं, जो निंदनीय है।
सपा करेगी भाजपा की नीतियों का विरोध : उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से दलित विरोधी, पिछड़ा विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी, युवा विरोधी, किसान विरोधी और व्यापार विरोधी भाजपा की नीतियों का विरोध करती आई है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
— समाजवादी पार्टी बलिया के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति