
जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना
बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग
लोकायुक्त न्यूज़
मथुरा। जिला न्यायालय के सेंट्रल हॉल में आयोजित विदाई समारोह में मथुरा के जिला जज आशीष गर्ग को गाजियाबाद जिले का जिला जज बनाए जाने पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, सेल टैक्स के पूर्व अधिकारी चंद्रपाल सिंह पोनिया एडवोकेट सहित अन्य ने उनके कार्य और व्यवहार की प्रशंसा की।
जिला जज आशीष गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मथुरा के बृजवासियों से जो स्नेह और सम्मान मिला, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनके उत्कृष्ट कार्यों और संवेदनशील व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।