Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankसंदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, इलाके में फैली सनसनी blankकुशीनगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर पीडी सिटी मॉल’ का अवैध निर्माण: भू-माफियाओं को चुनौती देता ‘समाजसेवा’ का मुखौटाblankपति की तीन शादियों से मचा बवाल, दो पत्नियों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहारblankजिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना – बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्गblankकुशीनगर में मोबाइल दुकान में आगजनी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तारblankतेज़ रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, युवक की मौके पर मौतblankआईपीएल सट्टेबाजी में पुलिस की बड़ी सफलताblankआगरा : दुष्कर्म आरोपियों को बचाने में फंसी पुलिस, थानेदार समेत 7 पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेशblankप्राथमिक शिक्षक महासंघ का जोरदार प्रदर्शन, 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपाblankगोरखपुर में ओलावृष्टि और बिजली गिरने से दो की मौत, एक घायल
जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना – बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग लोकायुक्त न्यूज़ मथुरा। जिला न्यायालय के सेंट्रल हॉल में आयोजित विदाई समारोह में मथुरा के जिला जज आशीष गर्ग को गाजियाबाद जिले का जिला जज बनाए जाने पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, सेल टैक्स के पूर्व अधिकारी चंद्रपाल सिंह पोनिया एडवोकेट सहित अन्य ने उनके कार्य और व्यवहार की प्रशंसा की। जिला जज आशीष गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मथुरा के बृजवासियों से जो स्नेह और सम्मान मिला, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया। समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनके उत्कृष्ट कार्यों और संवेदनशील व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   Click to listen highlighted text! जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना – बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग लोकायुक्त न्यूज़ मथुरा। जिला न्यायालय के सेंट्रल हॉल में आयोजित विदाई समारोह में मथुरा के जिला जज आशीष गर्ग को गाजियाबाद जिले का जिला जज बनाए जाने पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, सेल टैक्स के पूर्व अधिकारी चंद्रपाल सिंह पोनिया एडवोकेट सहित अन्य ने उनके कार्य और व्यवहार की प्रशंसा की। जिला जज आशीष गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मथुरा के बृजवासियों से जो स्नेह और सम्मान मिला, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया। समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनके उत्कृष्ट कार्यों और संवेदनशील व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना – बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग

जिला जज आशीष गर्ग के विदाई समारोह में कार्यों की सराहना

बृजवासियों से मिला स्नेह अविस्मरणीय : आशीष गर्ग

लोकायुक्त न्यूज़
मथुरा। जिला न्यायालय के सेंट्रल हॉल में आयोजित विदाई समारोह में मथुरा के जिला जज आशीष गर्ग को गाजियाबाद जिले का जिला जज बनाए जाने पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, सेल टैक्स के पूर्व अधिकारी चंद्रपाल सिंह पोनिया एडवोकेट सहित अन्य ने उनके कार्य और व्यवहार की प्रशंसा की।

जिला जज आशीष गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि मथुरा के बृजवासियों से जो स्नेह और सम्मान मिला, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनके उत्कृष्ट कार्यों और संवेदनशील व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, इलाके में फैली सनसनी 

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, इलाके में फैली सनसनी कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के सिसवा महंत के झूम चौराहा के पास स्थित देशी शराब भट्टी के पीछे शुक्रवार…

कुशीनगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर पीडी सिटी मॉल’ का अवैध निर्माण: भू-माफियाओं को चुनौती देता ‘समाजसेवा’ का मुखौटा

कुशीनगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर पीडी सिटी मॉल’ का अवैध निर्माण: भू-माफियाओं को चुनौती देता ‘समाजसेवा’ का मुखौटा कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के एंटी भू माफिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!