
शांति और सौहार्द की अपील: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने पीस कमेटी संग की महत्वपूर्ण बैठक
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। आगामी त्योहारों होली, होलिका दहन और रमजान के मद्देनजर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने थाना रामकोला में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित नागरिकों और सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पिछले त्योहारों के दौरान हुई घटनाओं और डायल 112 पर प्राप्त साम्प्रदायिक सूचनाओं पर चर्चा करते हुए शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि कोई भी भ्रामक या अफवाह फैलाने वाला संदेश प्रसारित न करें और यदि इस प्रकार की कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
उन्होंने बताया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल विभिन्न प्लेटफार्मों पर कड़ी निगरानी रख रही है और किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी या अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों ने भी शांति बनाए रखने और समाज में आपसी सौहार्द बढ़ाने का संकल्प लिया।