
कुशीनगर में पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: 25 हजार का इनामी तस्कर मुठभेड़ में घायल, दो गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। शनिवार को थाना पटहेरवा क्षेत्र के महुअवा कट, एनएच-27 पर चेकिंग के दौरान पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 25 हजार का इनामी बदमाश खुर्शीद अंसारी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि खुर्शीद कुशीनगर के पडरौना का निवासी है। जबकि पकड़े गए अन्य आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के पंकज गुप्ता और कन्हैया कुशवाहा के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, नौ कारतूस, एक लकड़ी का ठीहा, बांका, रस्सी और पांच गायें बरामद की गईं। इसके अलावा बिना नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप और एक हजार रुपये नकद भी मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गायों को क्रूरता से भरकर बिहार ले जाते थे, जहां गौकशी कर अवैध रूप से पैसे कमाते थे। खुर्शीद अंसारी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह गोरखपुर के तीन मामलों में वांछित चल रहा था। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे गिरोह की कुंडली खंगालने में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।