
किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर सेवरही व तमकुहीराज में हुई महत्वपूर्ण बैठक
किसान उत्पादन संगठन बनाने पर जोर, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। तमकुही विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सेवरही और तमकुहीराज में किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में किसान उत्पादन संगठन (FPO) के गठन पर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें किसानों को इससे होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीबीबीओ सीटेट के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय भान सिंह और सामाजिक निर्यात विशेषज्ञ (सोशल एक्सपोर्ट) उदयनाथ मिश्र ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि किसान उत्पादन संगठन के माध्यम से समूह बनाकर किसान बेहतर कीमतों पर अपनी उपज बेच सकते हैं और सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ ले सकते हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र अनुदान, बीज एवं खाद सब्सिडी आदि का लाभ कैसे लिया जा सकता है। विशेषज्ञों ने किसानों को तकनीकी सहायता, बाज़ार से जोड़ने और व्यवसायिक खेती की ओर कदम बढ़ाने की भी सलाह दी। बैठक में प्रमुख रूप से अनूप राय, सुनील गुप्ता, सच्चिदानंद कुशवाहा, अरविंद खरवार, दीपक राय, जुनेद आलम, राहुल आर्य, अरविंद राय, सुनील मुखिया, ध्रुवदेव गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रवि शर्मा, रामू सिंह, अनिल भारती, पूजा कुमारी, श्वेता देवी समेत कई किसान मौजूद रहे।