अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों को लेकर जो इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र हैं। हाल में उन्होंने गाजा को साफ करने की बात कही है और साथ ही बांग्लादेश की युनुस सरकार को झटका देते हुए अमेरिका से भेजी जाने वाली मदद पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है।
सामने आई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रंप ने पूरे गाजा को खाली कराकर वहाँ रह रहे लोगों को कहीं और बसाने की बात कही। उन्होंने जॉर्डन और मिस्र जैसे देशों से अपील की कि वह गाजा के युद्ध ग्रस्त क्षेत्र में फँसे लोगों को वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में शरण दें ताकि वहाँ परिस्थिति को सुधारा जा सके।
BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025
ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि मिस्र और जॉर्डन ज्यादा से ज्यादा गाजा के लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।”
फिलीस्तीनियों को शरण देने के नाम पर उन्होंने कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। गाजा संघर्ष का सामना कर रहा है। कुछ तो किया ही जाना चाहिए। यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं।”
ट्रंप ने अपील की, “मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूँगा, जहाँ वे शांति से रह सकें।”
BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025
वहीं बांग्लादेश को लेकर बात करें तो खबर ये हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है।
अमेरिकी एजेंसी ने शनिवार (25 जनवरी) को इस संबंध में परियोजना कार्यान्वयन साझेदारों को एक संदेश भेजा, जिसमें तत्काल निलंबन की बात कही गई।
मालूम हो कि ट्रंप का ये कदम बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप सरकार से पूर्व बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था। बाइडेन और यूनुस के बीच हुई मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बैठक में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे का समर्थन करेगा।