Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankहोटल में युवक पर कुर्सी से जानलेवा हमला-होटल मालिक ने थाने में की शिकायत,इंस्पेक्टर ने धमकाया और होटल बंद कराने की दे दी चेतावनीblankप्रयागराज-महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजनीति पर जताई दुःख व नाराजगी और कहा..blankकुरान जलाने वाले जिस व्यक्ति की कर दी गई हत्या, उसे कुरान जलाकर ही दी श्रद्धांजलि: तुर्की दूतावास के सामने बोले डेनमार्क के नेता- सलवान मोमिका के बलिदान को नमनblankकुशीनगर: ₹5,000 रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरलblankकुशीनगर:सरकारी इंटर कॉलेज के शिक्षकों की अवैध कोचिंग का खुलासाblankकुशीनगर: तीन बच्चों की मां का पोर्न वीडियो विदेशी साइटों पर वायरल, मचा हड़कंप blankकुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया सीएचसी में लापरवाही का खुलासा,पैसे नहीं देने पर प्रसूता को रोका, ऑडियो-वीडियो वायरलblankकुशीनगर:पडरौना नगर पालिका का कारनामा! जांच कमेटी बनते ही आनन-फानन में अधूरे कार्य शुरू, घोटाले पर लीपापोती की कोशिशblankअखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच ने पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में अपने पदाधिकारी किए घोषितblankबसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज में जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने किया पवित्र अमृत स्नान, वीडियो में एक झलक
गाजा से लेकर बांग्लादेश तक ट्रंप ने शुरू किया ‘सफाई अभियान’: युनुस सरकार को मिल रही अमेरिकी खैरात पर रोक, फिलिस्तीनियों को जॉर्डन-मिस्र में बसाने का जताया इरादा अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों को लेकर जो इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र हैं। हाल में उन्होंने गाजा को साफ करने की बात कही है और साथ ही बांग्लादेश की युनुस सरकार को झटका देते हुए अमेरिका से भेजी जाने वाली मदद पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है। सामने आई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रंप ने पूरे गाजा को खाली कराकर वहाँ रह रहे लोगों को कहीं और बसाने की बात कही। उन्होंने जॉर्डन और मिस्र जैसे देशों से अपील की कि वह गाजा के युद्ध ग्रस्‍त क्षेत्र में फँसे लोगों को वो ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में शरण दें ताकि वहाँ परिस्थिति को सुधारा जा सके। BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025 ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि मिस्र और जॉर्डन ज्यादा से ज्यादा गाजा के लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।” फिलीस्तीनियों को शरण देने के नाम पर उन्होंने कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। गाजा संघर्ष का सामना कर रहा है। कुछ तो किया ही जाना चाहिए। यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं।” ट्रंप ने अपील की, “मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूँगा, जहाँ वे शांति से रह सकें।” BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025 वहीं बांग्लादेश को लेकर बात करें तो खबर ये हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है। अमेरिकी एजेंसी ने शनिवार (25 जनवरी) को इस संबंध में परियोजना कार्यान्वयन साझेदारों को एक संदेश भेजा, जिसमें तत्काल निलंबन की बात कही गई। मालूम हो कि ट्रंप का ये कदम बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप सरकार से पूर्व बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था। बाइडेन और यूनुस के बीच हुई मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बैठक में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे का समर्थन करेगा।   Click to listen highlighted text! गाजा से लेकर बांग्लादेश तक ट्रंप ने शुरू किया ‘सफाई अभियान’: युनुस सरकार को मिल रही अमेरिकी खैरात पर रोक, फिलिस्तीनियों को जॉर्डन-मिस्र में बसाने का जताया इरादा अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों को लेकर जो इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र हैं। हाल में उन्होंने गाजा को साफ करने की बात कही है और साथ ही बांग्लादेश की युनुस सरकार को झटका देते हुए अमेरिका से भेजी जाने वाली मदद पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है। सामने आई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रंप ने पूरे गाजा को खाली कराकर वहाँ रह रहे लोगों को कहीं और बसाने की बात कही। उन्होंने जॉर्डन और मिस्र जैसे देशों से अपील की कि वह गाजा के युद्ध ग्रस्‍त क्षेत्र में फँसे लोगों को वो ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में शरण दें ताकि वहाँ परिस्थिति को सुधारा जा सके। BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025 ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि मिस्र और जॉर्डन ज्यादा से ज्यादा गाजा के लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।” फिलीस्तीनियों को शरण देने के नाम पर उन्होंने कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। गाजा संघर्ष का सामना कर रहा है। कुछ तो किया ही जाना चाहिए। यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं।” ट्रंप ने अपील की, “मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूँगा, जहाँ वे शांति से रह सकें।” BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025 वहीं बांग्लादेश को लेकर बात करें तो खबर ये हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है। अमेरिकी एजेंसी ने शनिवार (25 जनवरी) को इस संबंध में परियोजना कार्यान्वयन साझेदारों को एक संदेश भेजा, जिसमें तत्काल निलंबन की बात कही गई। मालूम हो कि ट्रंप का ये कदम बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप सरकार से पूर्व बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था। बाइडेन और यूनुस के बीच हुई मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बैठक में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे का समर्थन करेगा।

गाजा से लेकर बांग्लादेश तक ट्रंप ने शुरू किया ‘सफाई अभियान’: युनुस सरकार को मिल रही अमेरिकी खैरात पर रोक, फिलिस्तीनियों को जॉर्डन-मिस्र में बसाने का जताया इरादा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों को लेकर जो इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र हैं। हाल में उन्होंने गाजा को साफ करने की बात कही है और साथ ही बांग्लादेश की युनुस सरकार को झटका देते हुए अमेरिका से भेजी जाने वाली मदद पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है।

सामने आई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रंप ने पूरे गाजा को खाली कराकर वहाँ रह रहे लोगों को कहीं और बसाने की बात कही। उन्होंने जॉर्डन और मिस्र जैसे देशों से अपील की कि वह गाजा के युद्ध ग्रस्‍त क्षेत्र में फँसे लोगों को वो ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में शरण दें ताकि वहाँ परिस्थिति को सुधारा जा सके।

BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025

ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि मिस्र और जॉर्डन ज्यादा से ज्यादा गाजा के लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।”

फिलीस्तीनियों को शरण देने के नाम पर उन्होंने कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। गाजा संघर्ष का सामना कर रहा है। कुछ तो किया ही जाना चाहिए। यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं।”

ट्रंप ने अपील की, “मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूँगा, जहाँ वे शांति से रह सकें।”

BIG: Trump halts US aid to Muhammad Yunus Interim Government in Bangladesh. pic.twitter.com/jddXnxb1oH— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 26, 2025

वहीं बांग्लादेश को लेकर बात करें तो खबर ये हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है।

अमेरिकी एजेंसी ने शनिवार (25 जनवरी) को इस संबंध में परियोजना कार्यान्वयन साझेदारों को एक संदेश भेजा, जिसमें तत्काल निलंबन की बात कही गई।

मालूम हो कि ट्रंप का ये कदम बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप सरकार से पूर्व बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था। बाइडेन और यूनुस के बीच हुई मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बैठक में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे का समर्थन करेगा।

  • Related Posts

    होटल में युवक पर कुर्सी से जानलेवा हमला-होटल मालिक ने थाने में की शिकायत,इंस्पेक्टर ने धमकाया और होटल बंद कराने की दे दी चेतावनी

    होटल में युवक पर कुर्सी से जानलेवा हमला-होटल मालिक ने थाने में की शिकायत,इंस्पेक्टर ने धमकाया और होटल बंद कराने की दे दी चेतावनी लोकायुक्त न्यूज़ उत्तर प्रदेश में मेरठ…

    प्रयागराज-महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजनीति पर जताई दुःख व नाराजगी और कहा..

    प्रयागराज-महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजनीति पर जताई दुःख व नाराजगी और कहा.. लोकायुक्त न्यूज़ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!